Thursday, 28 September 2017

चप्पलों से मारकर अमीषा को निकाला था घर से बाहर

कभी अपनी हॉट बॉडी और खूबसूरती से बॉलीवुड पर राज करने वाली अमीषा पटेल को कौन नहीं जानता कभी ऋतिक रोशन के साथ कहो प्यार है से फ़िल्मी जगत में सनसनी मचाने वाली ये अभिनेत्री आज फिल्मों में एक रोल को तरसेगी ये शायद ही उन्होनें सोचा होगा लेकिन जैसा उनका करियर रहा वैसे ही उनकी निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं रही
उनके जीवन में कुछ ऐसा भी घटा था जिसकी वजह से उन्हें चप्पलें भी खानी पड़ी दरअसल अपने पिता से आपसी झगड़े के चलते अमीषा ने मीडिया से कहा था कि उन्हें घर से निकालते वक्त उनकी मां ने उनकी चप्पलो से पिटाई की थी


इस सभी विवादों और बयानबाजी के चलते अमीषा को जो पब्लिसिटी मिली उससे एक बात तो तय है कि अब वे अपनी फिल्मों के साथ इस वजह से भी जानी जाएंगी

बता दें कि अमीषा और उनके पिता के बीच पैसों को लेकर इतना ये विवाद बढ़ गया था कि उन्होंने अपने पिता पर 12 करोड़ का जुर्माना तक लगा दिया था

फिलहाल उन्हें एयरपोर्ट में स्पॉट किया जहां उनके पहनावे और महंगे बैग को देखकर ये कहा जा सकता है कि दिन भले ही अच्छे ना चल रहे हो मगर शौक पुरे करने में कोई कमी नहीं है

No comments:

Post a Comment

हाथों की लम्बाई खोलती है आपके कई गहरे राज

हमारे हाथों में हमारा भाग्य छिपा होता है और विद्वान इन्हें देखकर ये अनुमान लगाते हैं कि भविष्य में आपके साथ क्या ह...